Sunday, 27 December 2009

Poem for New Year 2010

हैप्पी न्यू इयर २०१०


नदी के par यदि जाना है,नैया का सहारा मिलता है,


माझी चल देता लेकर के ,अति शीघ्र किनारा मिलता है


सर्दी गर्मी या वर्ष हो,नैया सब सहती रहती है


अँधियारा वियावान में भी अपना तट ढून्ढ ही लेती है


गोवा केरल या कश्मीर ,संस्कृति झलकती नैया पर


नैया उनका जीवन यापन ,नैया पर बसा है उनका घर


संगम के पवन तीरथ में नैया से दुबकी लगते हैं


कशी के घटो का दर्शन नैया ही शुलभ करते हैं


भगवन चले थे वन को नैया ने पार उतारा


नदी किनारे रहने वालो का आज भी वोही सहारा


मंगल और चाँद की धरती पर,झंडा अपना गार दिखाए


पर नदी paar करनी हो bhaiyaa, naav ही पार कराये


सहने की चमता से अधिक वजन नैया उठा ना paati है


संतुलन बिगर जाये राहों में,मिनटों में पलता खाती है


जीवन की नैया भी हम सब की बाधाएं देख घबराती है


धैर्य और हौसला हो तभी सब मुस्किल दूर हो जाती है,


जीवन की इस नैया को भवरों से हमें बचाना है


MENHAT aur लगन से apne लक्ष्य पर इसे पहुचना है,


कठिन घरी है,सफ़र है दुर्गम एकाग्रता अपनाना है


राम की naiya राम खवैया BEERAA PAAR लगाना है


..२०१०.अल्लाहाबाद.




Birthday Poem for Priyanka

हैप्पी बर्थडे प्रियंका

25 december का दिन प्यारा प्रभु यीशु ने जनम लिया


जन जन की सेवा करने का विश्व को एक सन्देश दिया


अज प्रियंका का भी हम सब जनम दिवस मनाते है


सब मिलकर हैप्पी बर्थडे,हैप्पी बिर्थ डे गाते है


बंगलोर में शिक्षा पाई ,अपनी धुन की पक्की है


कभी खली वोह बैठी ,हर समय दिखी taraki है


कभी Kadhyee कभी rangayee, नया नया प्रयोग अपनाया


बचपन में कभी खाना बनाया,नेट पर पाक विद्या सिखलाया


मैनेजमेंट में नाम लिखा कर,शिक्षा पूरी कर दिखलाया


बच्चे और पति के संग,सिंगापूर में घर बनवाया


प्यारा सुंदर शुशील मनहर ,अद्वय सा बालक उसने पाया


बालक भी मन जैसा मस्त है,जिससे मिला उसे अपना बनाया


प्रियंका संग डॉक्टर साहेब ,एक दुनिया नै बसायेंगे


सिंगापूर में चिकित्स्ता चेत्र में निज देश का नाम badhayenge


हम सब हर २५ दिसम्बर ko,milkar khusiyan manayenge


jahan raho khushal raho ,ham happy birthday gayenge


२५.१२.२००९,अल्लाहाबाद.